
महराजगंज। परमाउंट अकादमी में इस बार रक्षाबंधन का पर्व एक बेहद अनोखे और हृदय को छू लेने वाले तरीके से मनाया गया। इस पावन दिन पर, छात्रों ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को प्रकृति की गोद से जोड़ते हुए वृक्षों को राखी बांधी और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
विद्यालय की छात्राओं नव्या सिंघानिया, आकृति, जया, सानवि, माहिरा, आरोही, अनुष्का, हैप्पी, दिविशा, श्रेया, रोशनी, राधिका, अनु और काव्या ने पूरे उत्साह और प्रेम के साथ इस अद्भुत पहल में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य संदेश था “पर्यावरण बचाओ, पेड़ बचाओ”।
छात्रों ने विद्यालय परिसर के पेड़ों को रंग-बिरंगी राखियों से सजाया। उन्होंने वृक्षों को अपना भाई मानते हुए यह वचन दिया कि जैसे भाई अपनी बहन की रक्षा करता है, वैसे ही वे इन वृक्षों की उम्रभर रक्षा करेंगे। यह दृश्य भावनाओं से भर देने वाला था—जैसे हर राखी के साथ पेड़ों में भी जीवन और सुरक्षा की डोर बंध रही हो।
प्रधानाचार्या ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “रक्षा का अर्थ केवल हमारे निजी रिश्तों तक सीमित नहीं है। असली रक्षा वह है जो हम अपने पर्यावरण, अपनी प्रकृति और जीवनदायी वृक्षों के लिए करें।”
छात्रों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे, उनकी देखभाल करेंगे और दूसरों को भी इस दिशा में प्रेरित करेंगे। इससे पहले, छोटे बच्चों ने आपस में राखी बांधकर और उपहार देकर रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया, साथ ही बहनों की रक्षा का वचन भी निभाने का प्रण किया।