
महराजगंज के नगर पालिका क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, घटना 1 जून की रात करीब 12 बजे की है, महिला अपने घर की छत पर मच्छरदानी लगाकर सो रही थी।
मोहल्ले का एक युवक छत पर चढ़कर महिला से अश्लील हरकतें करने लगा, महिला के शोर मचाने पर उसका जेठ जाग गया और छत की तरफ भागा, खुद को घिरता देख आरोपी ने महिला को गालियां देते हुए छत से नीचे धक्का दे दिया।
परिजन तुरंत घायल महिला को महराजगंज के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है, सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75(2), 115(2) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।