
सिद्धार्थनगर जनपद के उसका बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीराम नगर घुघुलिया में एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की दुखद घटना सामने आई है। वार्ड नंबर-1 निवासी 20 वर्षीय विकास कुमार ने सोमवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
परिजनों के अनुसार, विकास लंबे समय से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था, जिससे वह मानसिक तनाव में रहता था। सोमवार रात उसने अपने कमरे में अंदर से कुंडी बंद कर ली और हरे प्रिंटेड साड़ी से फंदा बनाकर सीलिंग फैन से लटक गया।
रात में जब विकास काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवारजन चिंतित हो उठे। आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, जहां विकास का शव फंदे से लटका मिला।
घटना की सूचना मिलते ही उसका बाजार थाना पुलिस व फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष उसका बाजार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक के आत्महत्या का कारण उसकी बीमारी और मानसिक तनाव प्रतीत हो रहा है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है तथा घटना की विस्तृत जांच जारी है।
