
खालिकगढ़ गांव के मंगरहिया चौराहे पर करंट की चपेट में आने से 18 वर्षीय किशोरी की मौत, गांव में पसरा मातम।
लक्ष्मीपुर, महराजगंज
टीनशेड से सटे करंट प्रवाहित विद्युत तार बना हादसे का कारण, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल।
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीनगर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खालिकगढ़ के मंगरहिया चौराहे पर एक दर्दनाक हादसे में 18 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। मृतका की पहचान अनुप्रिया उर्फ रोशनी, पुत्री सुरेश कुमार के रूप में हुई है, जो सोमवार की दोपहर अपने घर की छत पर कपड़े सुखाने गई थी। उसी दौरान यह हादसा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत के एक ओर टीनशेड लगा हुआ था, जिसके पास से होकर एक विद्युत केबल गुजर रही थी। केबल में कट लगने के कारण उसमें करंट दौड़ रहा था। अनुप्रिया उर्फ रोशनी का संपर्क जैसे ही उस टीनशेड या केबल के किसी हिस्से से हुआ, उसे जोरदार करंट लगा और वह मौके पर ही बुरी तरह झुलस गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और तत्काल रोशनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण भी इस आकस्मिक हुई मौत से स्तब्ध हैं।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद कुमार ने न केवल तत्काल इलाज की व्यवस्था करवाई, बल्कि देर शाम किशोरी का अंतिम संस्कार भी गांव के श्मशान घाट पर करवाया। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जर्जर तारों की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
पूरी वीडियो देखें