
पत्नी की उपेक्षा से क्षुब्ध होकर पति ने रेता अपना गला
बृजमनगंज, महराजगंज:
जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज के वार्ड नम्बर 4 स्वामी विवेकानंद नगर निवासी सोनू पुत्र लालमन रविवार को साय करीब 7 बजे ब्लेड से गला रेत लिया।
उक्त युवक अपने बड़ी माँ की मृत्यु होने पर 4 दिन पहले उसके दाह संस्कार के लिए घर आया था, सोनू अपनी पत्नी को बुलाने के लिए बात करना चाहा जो मायके में थी, तो उसने बात करने से मना कर दिया, उससे क्षुब्ध होकर सोनू ने ब्लेड से गला ही रेत लिया।
इलाज के लिए परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां हालत को गम्भीर देखते हुए उसे सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया, सोनू की हालत अभी भी चिंता जनक बताई जा रही है।