
उत्तर प्रदेश: सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में मासूम की खौलते छोले में गिरने से मौत, दो साल पहले बहन की भी हुई थी ऐसी ही घटना में जानलेवा दुर्घटना :
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) से एक बेहद दुखद और हृदयविदारक घटना सामने आई है, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की खौलते हुए छोले में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई, इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
अभी जो सबसे चौंकाने वाली बात है, वह यह कि करीब दो वर्ष पहले इसी परिवार की बड़ी बेटी की भी इसी तरह की एक घटना में—खौलती दाल में गिरने से—मौत हो गई थी।
परिजन गहरे सदमे में हैं और पूरे गांव में मातम का माहौल है। यह घटना घरेलू सुरक्षा और छोटे बच्चों की देखरेख में लापरवाही से होने वाले खतरों की एक गंभीर चेतावनी भी है।