
मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस देना मुश्किल है” – CM योगी बोले: “खूब पढ़ो बिटिया, फीस की चिंता मत करो” :
गोरखपुर, 1 जुलाई — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंगलवार का गोरखपुर दौरा एक भावुक क्षण का साक्षी बना, जब जनता दर्शन में एक 7वीं कक्षा की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी ने उनसे अपनी पढ़ाई जारी रखने की गुहार लगाई, बच्ची की आर्थिक स्थिति ने उसकी शिक्षा पर संकट ला दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने न सिर्फ उसका मनोबल बढ़ाया बल्कि फीस की पूरी व्यवस्था का भरोसा भी दिलाया।

पुरदिलपुर (कोतवाली क्षेत्र) निवासी पंखुड़ी त्रिपाठी एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती हैं, उनके पिता राजीव त्रिपाठी दिव्यांग हैं और मां मीनाक्षी एक दुकान में काम करती हैं, बड़े भाई के साथ परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, जिस कारण पंखुड़ी स्कूल की फीस नहीं दे पा रही थी।
जनता दर्शन के दौरान जब मुख्यमंत्री पंखुड़ी के पास पहुंचे, तो उसने विनम्रता से कहा, “महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, लेकिन फीस नहीं दे पा रहे, कृपया मदद कीजिए- मुख्यमंत्री ने उसकी पूरी बात सुनी और तुरंत आश्वासन दिया, पढ़ाई नहीं रुकने देंगे बिटिया, या तो फीस माफ कराएंगे या खुद इंतज़ाम कराएंगे।
मुख्यमंत्री के इस भरोसे से उत्साहित पंखुड़ी ने उनके साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा भी जताई, जिसे मुख्यमंत्री ने मुस्कराकर स्वीकार कर लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंखुड़ी की पढ़ाई किसी भी हाल में बाधित न हो, इसके अलावा उन्होंने जनता दर्शन में मौजूद करीब 100 लोगों की समस्याएं सुनीं और हर शिकायत का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उन्होंने यह भी कहा कि जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ तुरंत मिलना चाहिए और इलाज में मदद हेतु संबंधित दस्तावेज शासन को भेजे जाएं।