
बाइक एजेंसी पर फर्जी फाइनेंसिंग का आरोप, लोगों ने किया हंगामा :
फरेंदा ; क्षेत्र के दो बाइक एजेंसियों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वाहनों का फाइनेंस कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया, पीड़ितों का कहना है कि उनकी जानकारी और सहमति के बिना उनके नाम पर गाड़ियां फाइनेंस कर दी गईं, जब उन्हें बैंकों से ईएमआई भुगतान के नोटिस मिलने लगे, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरेंदा कस्बे और महदेवा क्षेत्र की दो बाइक एजेंसियों पर यह आरोप लगे हैं, कुछ ग्राहकों ने जब अपने दस्तावेजों की जांच कराई तो पता चला कि नकद भुगतान कर बाइक खरीदने के बावजूद उनके नाम पर फाइनेंस कर दिया गया है, इस खुलासे के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और बड़ी संख्या में एजेंसी पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।
आरोप है कि एजेंसी कर्मचारियों ने पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया, पीड़ितों ने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एक पीड़ित ने बताया कि यदि समय रहते उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिलती, तो उनके नाम पर न सिर्फ आर्थिक भार पड़ता, बल्कि कानूनी कार्रवाई का भी खतरा था।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया, इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के आधार पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है, यदि फर्जीवाड़ा साबित होता है तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।