
40 वर्षीय महिला ने 24 वर्षीय प्रेमी से की कोर्ट मैरिज, चार बच्चों को छोड़कर रचाई नई जिंदगी :
सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश):
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक 40 वर्षीय महिला ने अपने से 15 वर्ष छोटे 24 वर्षीय युवक के साथ प्रेम संबंधों के चलते घर छोड़ दिया और कोर्ट मैरिज कर ली।
बताया जा रहा है कि महिला चार बच्चों की मां है, बच्चों की उम्र क्रमशः 18 वर्ष (बेटी), 16 वर्ष (बेटा), 12 वर्ष और 8 वर्ष है।
महिला ने अपने बयान में स्वीकार किया कि उसका युवक के साथ पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध था, उसने यह भी स्पष्ट किया कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और अपनी आगे की जिंदगी उसी युवक के साथ बिताना चाहती है, जिसके साथ वह आई है।
यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और स्थानीय लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।
Reported by : Sajid Ali Jakir Ali Khan – Reporter (Up Live Express)