
फरेंदा दीवानी कचहरी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को सुबह 11 बजे एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में अपर सिविल जज अंकित सिंह ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाने चाहिए, आने वाले समय में इन वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, वृक्षों के माध्यम से पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है, उन्होंने सभी से इस कार्य में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के बाद न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया, बार एसोसिएशन के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों ने भी वृक्षारोपण में भाग लिया, इस अवसर पर कई प्रमुख अधिवक्ता मौजूद थे। इनमें अनिल पासवान, सुदेश मोहन श्रीवास्तव, प्रेम कुमार सिंह, रामसहाब गुप्ता, मृदुल यादव, सत्संग त्रिपाठी, राजीव गुप्ता, शैलेंद्र श्रीवास्तव, रामरूप सावरकर और मनोज मिश्रा शामिल थे।
वन विभाग से वन क्षेत्राधिकारी सुशील चतुर्वेदी, डिप्टी रेंजर अरुण सिंह, अनिल सिंह, वनदरोगा सूरजपाल और एजाज अहमद भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।