
हादसे वाले जगह के आसपास की सड़कों पर लाशें बिखर गईं।
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार दोपहर एअर इंडिया का एक प्लेन क्रैश हो गया, इसमें सभी 242 यात्रियों की मौत हो गई, धमाका इतना खौफनाक था कि आसपास की सड़कों पर लाशें बिखरी दिखीं, जले शवों को पहचानना तक मुश्किल हो रहा है ।
टेकऑफ के 2 मिनट बाद ही फ्लाइट बीजे मेडिकल कॉलेज एड सिविल हॉस्पिटल से टकरा गई, धमाके के बाद आग लग गई।

फ्लाइट में लगी आग इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद आसमान में कई फीट ऊंचाई तक धुएं का गुबार दिखा।

विमान में धमाका इतना जोरदार था कि कई लोगों के शव सड़क पर आ गिरे।

एम्बुलेंस के जरिए जले हुए कई शवों को घटनास्थल से अस्पताल पहुंचाया गया है।



हादसे में एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया


अहमदाबाद प्लेन क्रैश साइट पर CISF रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, CISF ने X पर यह तस्वीर पोस्ट की है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्लेन का हिस्सा सिविल हॉस्पिटल के अंदर तक घुस गया।

हादसे के बाद कई किलोमीटर दूर तक आसमान में धुआ दिखा

सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग के पास खड़ी कई गाड़ियों में भी आग लग गई।

जिस बिल्डिंग से फ्लाइट टकराई, वहां सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं, कई डॉक्टर्स भी हादसे में घायल हुए हैं।

घटनास्थल पर पड़ा विमान का मलबा, इसमें से कई लोगों के शव निकाले गए हैं।


हादसे के समय बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मेस में ट्रेनी डॉक्टर्स खाना खा रहे थे।

फ्लाइट के टकराने से बिल्डिंग का अधिकतर हिस्सा ध्वस्त हो गया, प्लेन के टायर बिल्डिंग के कमरों में अंदर तक घुस गए।

मौके पर बड़ी संख्या में एम्बुलेंस और स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे हैं, शवों को ढंकने के लिए चादर लाई गई हैं।

फोटो में सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग दिख रही है, इसी से टकराकर प्लेन क्रैश हुआ था।
