
यह एक परिवार की हंसती मुस्कुराती तस्वीर आज सबको रुला रही है :राजस्थान के बांसवाड़ा के प्रतीक व्यास लंदन में डॉक्टर थे, उनकी पत्नी उदयपुर की जानी मानी डॉक्टर थी, प्रतीक लंदन रहते थे तो उन्होंने अपने पूरे परिवार को लंदन शिफ्ट करने का विचार किया ।प्रतीक अपनी पत्नी और अपने तीन बच्चों के साथ आज एयर इंडिया की फ्लाइट से लंदन शिफ्ट होने को जा रहे थे, यह सेल्फी भी उन्होंने जाने से पहले ही खींची थीं, सभी बहुत खुश थे मगर एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई और यह हंसता मुस्कुराता परिवार पलभर में यादें बनकर रह गया ।
