
अहमदाबाद विमान हादसे ने कई परिवारों को तोड़ दिया है, जिंदगी में पहली बार विमान में चढ़ने से पहले एक पिता और मां को लंदन में अपने छोटे बेटे से मिलने की लालसा थी, लेकिन किसी ने कभी नहीं सोचा था कि उस मुलाकात से पहले माता-पिता अपनी आंखें मूंद लेंगे, यह दुख है संगोला के पवार दंपती का, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई, छोटे बेटे से मिलने महादेव और आशाताई पवार लंदन के लिए रवाना हुए, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके जीवन की पहली विमान यात्रा महज कुछ सेकंड की होगी ।