
बृजमनगंज – 17 से 19 जुलाई तक विद्युत बिल सुधार शिविर, आनंदनगर कार्यालय में हल होंगी उपभोक्ताओं की शिकायतें :
बृजमनगंज : बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत 17 से 19 जुलाई तक विद्युत वितरण खंड द्वितीय आनंदनगर कार्यालय में तीन दिवसीय सुधार शिविर आयोजित होगा।
अधिशासी अभियंता ई. चंद्रेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दौरान उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।
प्रमुख कार्य इस प्रकार होंगे:
- गलत बिलों में सुधार
- नए कनेक्शन के आवेदन स्वीकार
- लोड वृद्धि की मांग पर कार्रवाई
- खराब मीटरों का बदलाव
- बिल संशोधन व भुगतान की सुविधा
- अन्य विद्युत संबंधी शिकायतों का समाधान
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं।
6998lg