
युवाओं के कौशल विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध : रविकांत पटेल :
फरेंदा ; विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, महराजगंज में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत ‘मेरा युवा भारत केंद्र’ द्वारा आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल रहे।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार युवाओं के कौशल विकास को प्राथमिकता दे रही है, प्रत्येक युवा में छिपे हुनर को पहचानकर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें, उन्होंने कहा कि जब युवाओं के अंदर कौशल विकसित होगा, तो बेरोजगारी अपने आप कम होगी।
विशिष्ट अतिथि नोडल प्रधानाचार्य मसूद इशरत ने कहा कि केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया, तकनीकी जागरूकता और कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व युवा कौशल दिवस की 10वीं वर्षगांठ वैश्विक स्तर पर मनाई जा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी युवा बेरोजगार न रहे और न ही आर्थिक कारणों से रोजगारपरक शिक्षा से वंचित हो।
कार्यक्रम को संस्थान के प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार, युवा मंडल अध्यक्ष हृदेश कुमार यादव सहित धनपाल, रामजीत, संतोष कुमार, कौशल कुमार गौतम और गंगा यादव ने भी संबोधित किया।