
गोरखपुर जीआरपी ने उस शातिर लुटेरे को दबोच लिया, जो खुद को यूपी का सबसे बड़ा गैंगस्टर बनाने का सपना देख रहा था। नाम – गोविंद गौड़ उर्फ रूद्रा (22)। काम – ट्रेन में बैठे यात्रियों को डंडा मारकर पर्स और मोबाइल लूटना, और पहचान – सीने पर बड़े अक्षरों में लिखा “GANGSTER UP”।

सीने पर लिखवा रखा है ‘GANGSTER UP’

रूद्रा लूट के कई मामलों में फरार था, छावनी रेलवे स्टेशन के पास स्पेशल टीम ने घेराबंदी कर शाम को उसे गिरफ्तार किया। तलाशी में तीन चोरी के मोबाइल और एक तमंचा मिला। गिरफ्तारी के समय उसकी शर्ट की बटन खुली थी और टैटू देखकर पुलिस चौंक गई।

गजनी’ से सीखा याद रखने का तरीका :
पूछताछ में रूद्रा ने कहा –
“एक दिन प्रदेश का सबसे बड़ा गैंगस्टर बनना है, गजनी की तरह भूल न जाऊं, इसलिए सीने पर GANGSTER UP लिखा है, कम समय में अमीर बनने के लिए अपराध की दुनिया में आया हूं, 4 बार जेल जा चुका हूं।”
वारदात का पैटर्न :
जीआरपी सीओ विनोद कुमार सिंह के मुताबिक, यह गिरोह आउटर स्टेशन पर रुकते ही ट्रेन के यात्रियों को डंडा मारकर मोबाइल-पर्स छीन लेता था और वहीं राहगीरों को बेच देता था। गिरोह का नाम – ‘गैंगस्टर गैंग’, जिसमें रूद्रा लीडर है और बाकी तीन सदस्य अभी फरार हैं।
7 केस, कई ठिकाने :
रूद्रा संत कबीरनगर के मेहदावल थाना क्षेत्र के बेलौली का रहने वाला है, लेकिन अपराध ज़िले से बाहर करता था, गोरखपुर में मोहद्दीपुर को अपना ठिकाना बनाया और वहीं से आउटर स्टेशनों पर वारदात करता था। उसके खिलाफ 7 लूट के केस दर्ज हैं।
“मैं यूपी का सबसे बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता था… लेकिन अब पुलिस ने पकड़ लिया।”– रूद्रा