
महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनज़र जिले भर में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।
थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबा और सराय की नियमित जांच अनिवार्य की गई है। इसके साथ ही पैदल गश्त तेज़ कर दी गई है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है।
भारत-नेपाल सीमा से सटे थानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। यहां पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) मिलकर पगडंडियों व संवेदनशील इलाकों पर चौकसी बढ़ाएंगे, ताकि सीमा पार से किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत नज़दीकी थाने या पुलिस हेल्पलाइन को दें। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को त्योहारों के दौरान जनता से मित्रवत व्यवहार और उनकी सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।