
ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने ब्रिटेन संसद के अंदर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा की है, इस कायराना हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे ।कंजर्वेटिव सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई का भी समर्थन किया और यूनाइटेड किंगडम में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर सरकार से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में चल रहे आतंकवादी कैंपों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया ।