
महराजगंज ; गर्मी की प्रचंडता बढ़ने के साथ ट्रिपिंग व फाॅल्ट में लगातार इजाफा हो रहा है, रात में घंटों बिजली गुल रहती है, वहीं – दिन में करीब 15 से 20 बार ट्रिपिंग होने से लोगों को मुश्किल हो रही है।
जनपद में 31 उप केंद्रों से 883 ग्राम पंचायतों को बिजली आपूर्ति की जाती है, पिछले पांच दिन से 4.60 लाख उपभोक्ता गर्मी में बिजली कटौती का दंश झेल रहे हैं, विभाग की ओर से फाॅल्ट ठीक कराने के दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन ज्यादा देर तक आपूर्ति सुनिश्चित कराना संभव नहीं हो रहा है।
ओवरलोडिंग व ट्रिपिंग से लो वोल्टेज की समस्या और लोड बढ़ने से ट्रांसफाॅर्मर फुंकने के साथ फेस गायब होने की समस्या आम होती जा रही है।ट्रांसमिशन के मुताबिक, शनिवार को 214.95 मेगावाट मांग के सापेक्ष 212.90 मेगावाट बिजली आपूर्ति मिली, जबकि, शुक्रवार को मांग 214.66 मेगावाट के सापेक्ष 212.84 मेगावाट बिजली आपूर्ति की गई थी, अधिक आपूर्ति मिलने के बाद भी 2.05 मेगावाट की कमी बताई जा रही है।अधीक्षण अभियंता विद्युत वाईपी सिंह ने बताया कि लोड बढ़ने से ट्रिपिंग व फाॅल्ट की समस्या बढ़ी है, लेकिन विभाग पूरी तत्परता से इसे दुरुस्त कर रहा है, मांग और उपलब्धता में विशेष अंतर नहीं है।