
प्रयागराज-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर तीसरी लाइन के लिए रेलवे लगातार अपनी जमीन से अवैध कब्जे हटा रहा है, इसी कड़ी में साउथ मलाका के आजाद नगर मोहल्ले से गुजरने वाले दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर रेलवे प्रशासन ने अपनी जमीन से कई अवैध निर्माण हटाए, बुलडोजर की मदद से दोपहर में हुई कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए।बताया जा रहा है कि यहां रेलवे ट्रैक किनारे वर्षों से लोग अवैध निर्माण कर रहे थे, इन सभी को रेलवे की ओर अवैध कब्जा हटाने के लिए पूर्व में कहा जाता रहा, इस बीच रेलवे द्वारा वहां नोटिस दिए जाने की कार्रवाई की गई, तमाम घरों में नोटिस चस्पा भी किए गए, कहा गया कि लोग खुद ही अपने अवैध निर्माण हटा लें, इस बीच जब लोगों ने अपने अवैध निर्माण नहीं हटाए तो बृहस्पतिवार की सुबह ही रेलवे की टीम जेसीबी के साथ आजाद नगर पहुंच गई, वहां रेलवे की टीम पहुंचते ही हड़कंप मच गया।इस बीच लोगों को समय दिया गया कि वह अपने सामान आदि हटा लें, इसके बाद लोगों ने अपने सामान हटाने शुरू कर दिए और कुछ घंटे की इंतजार के बाद दोपहर दो बजे बाद रेलवे की टीम ने वहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी, घंटे भर से ही कम समय में वहां अवैध निर्माण गिरा दिए गए, इस बारे में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह का कहना है कि पूर्व में यहां नोटिस दी गई थी, कहा कि रेलवे की जमीन पर जहां भी अवैध कब्जे हैं उसे हटाया जाएगा