लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बड़ा राजनीतिक दावा किया है।
अपर्णा यादव ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि 2027 में उत्तर प्रदेश में फिर से कमल खिलेगा और बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, भारत में जहां-जहां भी चुनाव होंगे वहां कमल खिलने वाला है।
उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज है, क्योंकि अपर्णा यादव समाजवादी परिवार से जुड़ी होने के बावजूद लगातार भाजपा के पक्ष में बयान देती रही हैं।





