रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर जीत दर्ज की, इस मैच में भारत की जीत में सबसे अहम योगदान कप्तान विराट कोहली ने दिया।
कोहली ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और इसी पारी की बदौलत भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के सामने 350 रन का लक्ष्य निर्धारित करने में सफल रही। उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।
मैच के बाद पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की अफवाहों पर भी प्रतिक्रिया दी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे आगे भी एक ही फॉर्मेट खेलेंगे, तो उन्होंने कहा,
“अब हमेशा यही रहने वाला है, मैं 37 साल का हो चुका हूं, मैं अब केवल एक ही फॉर्मेट खेलूंगा।”







