सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र के सोनखर पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित पिकअप और ई-रिक्शा की टक्कर में तीन व्यक्ति और एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोगिया कोतवाली क्षेत्र के तीन घायल व्यक्ति केवटलिया गांव के निवासी हैं, जबकि एक अन्य घायल सूपा राजा गांव का रहने वाला है, सभी लोग घर से सब्जी लेकर ई-रिक्शा से सब्जी मंडी जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। डॉक्टर डॉ. वाई. पी. सिंह द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर तीन घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
हादसे में ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे पुलिस ने सड़क किनारे हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
Reported by : Pulkit Kumar Agrahari, Reporter-(Up Live Express)





