नई दिल्ली, 15 दिसंबर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन देशों — जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की चार दिवसीय आधिकारिक विदेश यात्रा पर रवाना हो गए, यह यात्रा 15 से 18 दिसंबर 2025 तक चलेगी, जिसका उद्देश्य भारत के कूटनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करना है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के पहले चरण में जॉर्डन पहुंचेंगे, जहां वे वहां के शीर्ष नेतृत्व से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे, इसके बाद वे इथियोपिया का दौरा करेंगे, जहां भारत-अफ्रीका संबंधों, व्यापार और विकास सहयोग पर चर्चा होगी। यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री ओमान जाएंगे, जहां ऊर्जा, व्यापार और रणनीतिक साझेदारी को लेकर अहम बैठकें प्रस्तावित हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी तीनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे और आपसी हितों से जुड़े विभिन्न द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही व्यापार, निवेश, ऊर्जा सहयोग और वैश्विक चुनौतियों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
सरकार का कहना है कि यह यात्रा भारत की वैश्विक कूटनीति को सशक्त करने और मित्र देशों के साथ बहुआयामी सहयोग को नई दिशा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।





