बृजमनगंज, महराजगंज। आदर्श नगर पंचायत बृजमनगंज में विकास कार्यों को गति मिल रही है। वार्ड नंबर 9 स्थित ठाकुरद्वारा पोखरी के सुंदरीकरण के लिए 57 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत की गई, इस परियोजना के तहत बाउंड्री वॉल का निर्माण, ओपन जिम की स्थापना तथा फंडामेंटल लाइट लगाए जाने का कार्य किया जाएगा।

नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल और सभासद प्रद्युमन सिंह ने विधिवत भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया, भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान सभासद झीनक विश्वकर्मा, सभासद मनोज जायसवाल, अनिल मणि त्रिपाठी, मुन्नू दुबे, मोनू शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बताया गया कि यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास के साथ-साथ स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।





