लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने कफ सिरप तस्करी और वायु प्रदूषण (AQI) के मुद्दे को लेकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया, सत्र शुरू होने से पहले सपा विधायक अलग-अलग प्रतीकों के साथ विधानसभा परिसर पहुंचे और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

कफ सिरप को लेकर विरोध
सपा विधायकों ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी बढ़ती जा रही है, लेकिन सरकार इस पर प्रभावी कार्रवाई करने में विफल रही है। वहीं, राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में खराब होती वायु गुणवत्ता (AQI) को लेकर भी सरकार को घेरा गया।

AQI को लेकर विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान कुछ विधायक कफ सिरप की बोतल के कट-आउट और पोस्टर पहनकर पहुंचे, जबकि कुछ ने प्रतीकात्मक तरीकों से प्रदूषण का मुद्दा उठाया, सपा नेताओं का कहना है कि जनता की सेहत से जुड़े इन गंभीर मुद्दों पर सरकार जवाब देने से बच रही है।

साइकिल पर कफ सिरप का विरोध
इस पर सत्तापक्ष ने विपक्ष के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कफ सिरप मामले को लेकर विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में पकड़े गए आरोपियों के संबंध समाजवादी पार्टी से सामने आए हैं और मामले की जांच जारी है।
कफ सिरप और AQI को लेकर हुए इस विरोध प्रदर्शन के कारण विधानसभा परिसर में राजनीतिक माहौल गरमाया रहा और सत्र के पहले दिन हंगामे की स्थिति बनी रही।





