
महराजगंज | Updates
छात्रसंघ समागम को सफल बनाने के लिए महाराजगंज में तैयारी बैठक संपन्न :
तीन सूत्रीय मांगों पर बना सहमति का केंद्र बिंदु :
आगामी 27 जुलाई को गोरखपुर के सिविल लाइंस स्थित नेपाल क्लब में प्रस्तावित छात्रसंघ समागम समारोह की तैयारी को लेकर महाराजगंज सदर ब्लॉक सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम के महाराजगंज प्रभारी श्री संतोष मणि त्रिपाठी ने की, आयोजन समिति की ओर से डॉ. पवन कुमार एवं श्री गौरव पांडेय विशेष रूप से गोरखपुर से बैठक में शामिल हुए।
बैठक में समागम को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तय की गई तथा तीन प्रमुख मांगों को समारोह में केंद्र में रखने का निर्णय लिया गया:
- छात्रसंघ चुनावों की तत्काल बहाली ।
- गोरखपुर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग ।
छात्रहित से जुड़े मुद्दों—जैसे छात्र नेताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमों की वापसी, छात्रवृत्ति, रोजगार अवसरों की उपलब्धता और विश्वविद्यालयों में पारदर्शी प्रशासन की व्यवस्था।
बैठक में मौजूद पूर्व छात्र नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने छात्र राजनीति के लगातार हो रहे ह्रास, विश्वविद्यालयों में लोकतांत्रिक वातावरण के क्षरण और युवाओं की भागीदारी में कमी पर गंभीर चिंता व्यक्त की। साथ ही, उन्होंने समागम को छात्र चेतना जागरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
कृष्ण गोपाल जायसवाल, नरेंद्र खरवार, डॉ. सिद्धार्थ नाथ शुक्ला, संतोष प्रताप, राजन पांडे, प्रणय गौतम, अनिल जोशी, अमरजीत साहनी, प्रदीप कुमार (उपाध्यक्ष), सुनील त्रिपाठी, राजकुमार सिंह, ओम प्रकाश पांडे, राममिलन, त्रिपुरारी मिश्रा, शैलेश पटेल एवं दलजीत सिंह।
अंत में, बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने छात्र राजनीति के पुनर्जीवन और छात्रहित के मुद्दों पर जनजागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया।