
सिद्धार्थनगर। लोटन थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शनिवार देर रात पशु चोरी की नीयत से घुसे दो चोरों में से एक युवक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। घटना रात करीब 1:30 बजे की है, जब दोनों आरोपी गांव में बकरी चोरी की फिराक में घूम रहे थे। सतर्क ग्रामीणों ने शोर मचाकर एक चोर को दबोच लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर को बिजली के खंभे से बांध दिया और लोटन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
तहरीर न मिलने से पुलिस पर कार्रवाई की तलवार लटकी :
लोटन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अब तक किसी ग्रामीण की ओर से लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, जिससे कार्रवाई की प्रक्रिया अटकी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों में गांव और आसपास के इलाकों में पशु चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी के चलते ग्रामीण रात में पहरा दे रहे थे। शनिवार रात जैसे ही दो संदिग्ध युवक खेतों और घरों के पास मंडराते नजर आए, ग्रामीणों ने पीछा कर एक को पकड़ लिया।
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।