
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत निर्वाचन आयोग पर करारा हमला बोला।
उन्होंने कहा—”जबसे बीजेपी की सरकार बनी है, बताइए क्या किसी शिकायत पर एक भी अधिकारी हटाया गया? साफ है कि इलेक्शन कमीशन बीजेपी की ज़्यादा सुनता है। वोट बनवाने की प्रक्रिया है तो वोट कटवाने की भी प्रक्रिया होनी चाहिए। हमारी बस एक ही डिमांड है—अगर सिर्फ़ एक जिलाधिकारी को सस्पेंड कर दो, तो पूरे देश में एक भी वोट नहीं कटेगा।