
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर चुनाव आयोग और आधार कार्ड के मुद्दे को लेकर तीखा हमला बोला, उन्होंने आरोप लगाया कि देश में मुस्लिम समुदाय को डराने और उनके साथ भेदभाव करने की साजिश रची जा रही है, ओवैसी ने कहा कि सरकार आम नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन कर रही है और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर किया जा रहा है।