दिल्ली धमाके और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल का खुलासा होने के बाद अयोध्या में 25 नवंबर को राम मंदिर में होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी, ऐसे में सुरक्षा को बेहद कड़ा किया गया है।
दिल्ली धमाके के बाद समारोह को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है, ध्वजारोहण के दिन मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। वीवीआईपी से लेकर अन्य सभी मेहमान भी मंदिर में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे।





