
बरेली – कांवड़ यात्रा पर टिप्पणी को लेकर टीचर पर एफआईआर, विवादित कविता वायरल :
बरेली (उत्तर प्रदेश)
जिले के एमजीएम इंटर कॉलेज में कार्यरत एक शिक्षक के खिलाफ कांवड़ यात्रा को लेकर की गई टिप्पणी पर एफआईआर दर्ज की गई है, शिक्षक रजनीश गंगवार द्वारा कॉलेज की सभा में छात्रों के समक्ष पढ़ी गई एक कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई।
वायरल वीडियो में शिक्षक कहते सुनाई दे रहे हैं—
“कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना
मानवता की सेवा करके, तुम सच्चे मानव बन जाना
कांवड़ ले जाकर कोई एसपी-डीएम नहीं बना है…”
कविता की आगे की पंक्तियों में भी कांवड़ यात्रा को लेकर टिप्पणियां की गई थीं, जिसे लेकर कुछ हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई, संगठनों का आरोप है कि कविता में की गई बातें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली हैं और इससे समाज में तनाव फैल सकता है।
मामले में थाना बहेड़ी क्षेत्र के सीओ अरुण कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 14 जुलाई को संबंधित वीडियो के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी, शिकायत के आधार पर टीचर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है, उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।
विवाद के बीच यह मामला धार्मिक आस्था और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बीच संतुलन के प्रश्न को भी रेखांकित करता है।