
नौसागर पीएचसी में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, 45 मरीजों की हुई जांच, बांटी गई दवाएं :
महराजगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौसागर में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, इस दौरान डॉ. संजय मिश्रा की देखरेख में कुल 45 मरीजों की जांच की गई और उन्हें जरूरी दवाएं वितरित की गईं।
जांच कराने वालों में सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, त्वचा रोग, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से पीड़ित मरीज शामिल थे, फार्मासिस्ट और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने मरीजों को आवश्यक परामर्श और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी।
मरीज रीता देवी ने बताया कि उन्हें कई दिनों से बुखार था, डॉक्टर ने उन्हें दवा के साथ खानपान की सलाह दी, वहीं, रामबाबू नामक मरीज ने बताया कि वह शुगर की समस्या से जूझ रहे थे और उन्हें यहां से मुफ्त दवाएं मिलने से राहत मिली है।
डॉ. संजय मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रहा है, इससे समय रहते बीमारियों की पहचान और इलाज संभव हो पा रहा है, जिससे मरीज गंभीर स्थितियों से बच रहे हैं।