
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) की शिक्षा नीति पर तंज कसते हुए कहा, “सपा वालों ने बच्चों को ‘ग’ से ‘गधा’ पढ़ाया, अब उनकी बुद्धि भी वैसी ही हो गई है।”
सीएम योगी का यह बयान प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सोच हमेशा से नकारात्मक रही है और उनके कार्यकाल में शिक्षा का स्तर गिरता चला गया। “जो खुद बच्चों को ‘ग’ से ‘गधा’ सिखाते थे, उनसे प्रदेश के विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है?” — योगी ने सवाल उठाया।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि योगी आदित्यनाथ का यह बयान विपक्ष की शिक्षा नीति और उनकी “जनता को भ्रमित करने वाली राजनीति” पर सीधा हमला है।