
गोरखपुर में सीएम योगी की सख्ती – “रवि किशन और महंत रवींद्रनाथ गंदगी न फैलाएं”, सांसद का घर नाले पर, कार्रवाई तय :
गोरखपुर | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय गोरखपुर दौरे के दौरान बुधवार को नगर निगम परिसर में आयोजित जनसभा में स्वच्छता को लेकर कड़ा संदेश दिया, इस दौरान उन्होंने गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला और कालीबाड़ी के महंत रवींद्रनाथ पर तंज कसते हुए कहा, “दोनों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी दिखानी होगी, गंदगी न फैलाएं।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर को देश के टॉप-3 स्वच्छ शहरों में लाना है, और इसके लिए सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी, उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “रवि किशन और बाबा की आदत है, कहीं भी केला खाकर छिलका फेंक देंगे, अब ये नहीं चलेगा।”

सीएम योगी ने सांसद के घर को लेकर भी टिप्पणी की, उन्होंने कहा, “रवि किशन का घर नाले पर बना है, यदि वहां जलजमाव हुआ या नाले का बहाव रुका तो नगर निगम कार्रवाई करेगा, जरूरत पड़ी तो एक बटन दबाते ही नाला खोल दिया जाएगा।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, स्वच्छता अभियान में बाधा बना तो कार्रवाई निश्चित होगी।