सिद्धार्थनगर पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है, थाना कठेला समयमाता की साइबर टीम ने साइबर फ्रॉड की शिकार महिला पीड़िता को ठगी की पूरी रकम 92,000 वापस दिला दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, साइबर ठगों ने महिला के खाते से ₹92 हजार की धोखाधड़ी की थी, मामले की सूचना मिलते ही थाना कठेला समयमाता पुलिस की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की, थानाध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में गठित साइबर टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पूरी ठगी की राशि सफलतापूर्वक रिकवर कर पीड़िता के खाते में वापस कराई।
पुलिस की इस सराहनीय पहल से महिला पीड़िता को बड़ी राहत मिली है, सिद्धार्थनगर पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर अपराध के खिलाफ सख्त और प्रभावी कदम माना जा रहा है, पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
News Reported by : Pulkit Kumar Agrahari, Reporter-(Up Live Express)





