
प्रधानमंत्री आवास योजना और जीरो पॉवर्टी अभियान को लेकर डीडीओ ने दिए निर्देश :
महराजगंज : शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) भोलानाथ कन्नौजिया ने जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की, बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
डीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वयं सर्वे के सत्यापन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को समय पर पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए सत्यापन प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाए, इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने स्पष्ट किया कि सटीक और पारदर्शी सत्यापन ही योजना की सफलता की कुंजी है।
इसके साथ ही उन्होंने जीरो पॉवर्टी अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने पर विशेष जोर दिया, उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि वे ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक लोगों को अभियान से संवेदनशीलता के साथ जोड़ें, ताकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंच सके।
डीडीओ ने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे इन अभियानों की गंभीरता को समझते हुए समर्पण भाव से कार्य करें, ताकि जिले में विकास कार्यों का प्रभाव ज़मीनी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे।