


महराजगंज के सिंदुरिया थाना क्षेत्र की नारायणी शाखा नहर में कूदी किशोरी का शव बरामद कर लिया गया है, शव घटनास्थल से करीब 4 किलोमीटर दूर नारायणपुर के पास मिला, मृतका की पहचान सिंदुरिया क्षेत्र की रहने वाली पूजा के रूप में हुई है।
नदी में किशोरी ने लगाई छलांग :-
3 जून को रात करीब 9 बजे सिंदुरिया चौराहे के पास नहर पुल से एक किशोरी को छलांग लगाते देखा गया, राहगीरों ने तुरंत सिंदुरिया पुलिस को सूचना दी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, गोताखोरों की मदद से तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया
36 घंटे चला रेस्क्यू :-
बुधवार को पूरे दिन एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मोटरबोट से तलाश अभियान चलाया, नहर में पानी का तेज बहाव खोजबीन में बाधा बन रहा था, लगातार 36 घंटे की मेहनत के बाद बुधवार की सुबह किशोरी का शव बरामद किया गया, थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।