उर्वरक वितरण में पारदर्शिता लाने की पहल – महराजगंज में 15 दिनों तक खाद दुकानों का होगा सघन निरीक्षण

उर्वरक वितरण में पारदर्शिता लाने की पहल – महराजगंज में 15 दिनों तक खाद दुकानों का होगा सघन निरीक्षण :

महराजगंज, 14 जुलाई : किसानों को समय पर और उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जिले में उर्वरक वितरण व्यवस्था को सख्त निगरानी में लेने का निर्णय लिया है, इसके तहत आगामी 15 दिनों तक जिलेभर की खाद दुकानों का सघन निरीक्षण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन कम से कम दो खाद विक्रय केंद्रों का निरीक्षण करें, प्रत्येक निरीक्षण की रिपोर्ट उसी दिन शाम 5 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से भेजनी होगी।

निरीक्षण के दौरान निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं :

  • स्टॉक रजिस्टर और बिक्री रजिस्टर का मिलान
  • स्टॉक बोर्ड एवं रेट लिस्ट की अद्यतन स्थिति
  • किसानों को कैश मेमो की अनिवार्यता
  • पॉस मशीन में दर्ज स्टॉक और भौतिक स्टॉक में समानता
  • विक्रेता के पास वैध उर्वरक विक्रय लाइसेंस की उपलब्धता

इसके अलावा खाद की बिक्री केवल खतौनी, जोतबही और आधार के आधार पर ही की जाएगी और प्रत्येक लेन-देन पॉस मशीन से अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

प्रशासन की यह पहल ओवररेटिंग, टैगिंग, कालाबाजारी और तस्करी जैसी समस्याओं पर अंकुश लगाने में सहायक होगी, जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी किसान को न तो खाद की कमी का सामना करना पड़े और न ही निर्धारित दर से अधिक मूल्य देना पड़े—यही अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

  • Related Posts

    मथुरा वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर बवाल :
    • August 2, 2025

    मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने संत प्रेमानंद महाराज को फेसबुक पर खुलेआम जान से मारने की धमकी दी है, युवक ने एक पोस्ट पर कमेंट करते…

    Continue reading
    चोरी की कोशिश में युवक रंगेहाथ पकड़ा, ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर किया पुलिस के हवाले, दूसरा चोर फरार :
    • August 2, 2025

    सिद्धार्थनगर। लोटन थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शनिवार देर रात पशु चोरी की नीयत से घुसे दो चोरों में से एक युवक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। घटना…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    कुलगाम में आतंकियों पर कहर बनकर टूटी सुरक्षाबल की गोलियां, एक ढेर — ऑपरेशन अभी जारी :
    मथुरा : UP पुलिस का असली चेहरा रिश्वत नहीं दी तो प्राइवेट पार्ट पर मारा :