
जनसुनवाई में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का महराजगंज दौरा, जनता की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश :
महराजगंज ;
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बुधवार को धनेवा स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इस दौरान उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनकी शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।
मंत्री जी ने स्पष्ट किया कि जनसेवा और जनकल्याण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, उन्होंने कहा, “सिर्फ सत्ता में बने रहना ही जनप्रतिनिधि का कार्य नहीं है, बल्कि जनता के साथ मिलकर विकास के लिए कार्य करना भी हमारी जिम्मेदारी है।
जनसुनवाई में प्राप्त अधिकांश आवेदन केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित थे, मंत्री जी ने अधिकारियों से प्रत्येक प्रकरण की व्यक्तिगत स्तर पर समीक्षा कर योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, कौशल भारत मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, जनधन योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम-किसान योजना, अटल पेंशन योजना और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे प्रमुख योजनाओं का उल्लेख करते हुए नागरिकों को इनसे जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
मंत्री जी ने कहा, “ये योजनाएं न केवल आर्थिक सहायता देती हैं, बल्कि सामाजिक सशक्तिकरण का भी माध्यम हैं,” उन्होंने यह भी दोहराया कि केंद्र सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूलमंत्र को जमीनी स्तर पर पूरी प्रतिबद्धता से लागू कर रही है।