
हरिद्वार में भगदड़ से हृदयविदारक हादसा – छह श्रद्धालुओं की मौत, यूपी के चार श्रद्धालु शामिल :
उत्तराखंड के हरिद्वार में श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ की घटना में छह श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, इस हादसे में उत्तर प्रदेश के चार श्रद्धालुओं की भी जान चली गई।
इस दुखद घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है, उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए प्रत्येक परिवार को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा—
“हरिद्वार में श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए दुखद हादसे में श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय विदारक है, मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर उत्तर प्रदेश के मृतकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जिलों तक पहुँचाए जाएँ और परिजनों को सौंपा जाए।