
सऊदी अरब में रह रहे पति ने फोन पर दी पत्नी को तीन तलाक, महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार :
सिद्धार्थनगर ; सदर थाना क्षेत्र के करीमपुर गांव निवासी जुबैदा खातून ने अपने पति पर फोन पर तीन तलाक देने और रिश्ता खत्म करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि उसने इस संबंध में पुलिस को तहरीर देने की बात कही है, जुबैदा की शादी 12 मार्च 2022 को चिल्हिया थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी, उसका पति सऊदी अरब में रहकर कमाता है।
जुबैदा का कहना है कि 2024 में जब वह मायके से ससुराल लौटी, तो उसे बेरहमी से पीटकर घर से निकाल दिया गया, इसके बाद उसका पति सऊदी अरब चला गया और वहीं से बार-बार कॉल कर तीन बार ‘तलाक’ बोलकर फोन काटता रहा।
पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है, मामले की जांच के संबंध में एसओ सदर दुर्गा प्रसाद ने जानकारी दी है।