
IAS छुप-छुपकर घूरता, रात में वीडियो कॉल करता है, महिला अफसरों का फटकार—”घंटों ऑफिस में बिठाकर करता है उत्पीड़न” :
नोएडा के GST ऑफिस में तैनात IAS संदीप भागिया पर महिला कर्मचारियों ने गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं—यौन शोषण, उत्पीड़न, अमानवीय व्यवहार और सत्ता के दुरुपयोग का। पीड़ित महिला अफसरों ने सीएम योगी से सीधी शिकायत की है और पीएम मोदी को भी पत्र भेजकर न्याय की मांग की है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा लेटर
गुलामों जैसा व्यवहार, धमकी, गंदी भाषा :
शिकायत पत्र में लिखा है—करीब 4 महीने पहले संदीप भागिया ने नोएडा जोन में अपर आयुक्त का पद संभाला और तब से महिला अधिकारियों के साथ गुलामों जैसा व्यवहार शुरू हो गया। बातचीत में गंदी भाषा, अपशब्द और धमकियां—”बर्बाद कर दूंगा”, “नौकरी खा जाऊंगा”, “कटोरा पकड़ा कर बाहर कर दूंगा”—ये उनके रोज़ के डायलॉग बन गए हैं।
वीडियो बनाना, घूरना और रात में कॉल करना :
महिला अफसरों का आरोप है—भागिया घंटों ऑफिस में बैठाकर या खड़ा करके घूरते रहते हैं, चोरी-छुपे वीडियो बनाते हैं और देर रात तक वीडियो कॉल करते हैं। विरोध करने पर झूठे केस में फंसाकर सस्पेंड करवाने की धमकी देते हैं।

लेटर PMO सहित 12 अन्य जगहों पर भी भेजा गया है
काम में लापरवाही के फर्जी आरोप :
उनपर सूचना लीक करने और लापरवाही के झूठे आरोप लगाकर मानसिक दबाव बनाने का आरोप है। अफसरों का कहना है—”जब पीएम ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ से महिला सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं, वहीं भागिया जैसे अधिकारी हमारी अस्मिता को कुचल रहे हैं।”
मांग—स्वतंत्र जांच और कड़ी कार्रवाई :
पत्र में सीएम से अपील की गई है कि पूरे मामले की गोपनीय जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या राज्य महिला आयोग से कराई जाए, ताकि भागिया के ‘घिनौने कृत्य’ की सच्चाई सामने आ सके।
भागिया का जवाब—सारे आरोप बेबुनियाद :
संदीप भागिया का कहना है—”जीएसटी चोरी रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए सख्ती की जा रही है, प्रशासनिक कार्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। आरोप पूरी तरह निराधार हैं।”