
मामले की जांच में मौके पर ग्लव्स और बिरयानी मिले हैं, कुत्तों को बिरयानी में जहर दिया गया था, तालकटोरा थाने में अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
राजाजीपुरम के सपना काॅलोनी की गली में मंगलवार सुबह पांच कुत्ते मृत पाए गए, वहीं, पांच अन्य गंभीर अवस्था में मिले, सभी को बिरयानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिलाया गया था, गंभीर रूप से बीमार कुत्तों को गोमतीनगर स्थित नगर निगम के पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तालकटोरा थाने में सपना कॉलोनी में रहने वाले गौरव जुनेजा ने अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है।
इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे के मुताबिक सपना काॅलोनी में अज्ञात व्यक्ति ने बिरयानी में जहरीला पदार्थ मिलाकर कुत्तों को दिया है, यह किसने किया, इसके बारे में जानकारी की जा रही है, सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, मौके से बिरयानी और ग्लव्स मिले हैं, नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, गौरव का कहना है कि मंगलवार सुबह लोग घरों से बाहर निकले तो मृत पड़े कुत्तों को देखकर नगर निगम को सूचना दी, पुलिस भी बुलाई गई, छानबीन के दौरान सड़क पर ही जगह जगह जहरीला पदार्थ रखा था, पुलिस ने पशु चिकित्साधिकारी को मामले की जानकारी दी।
मौके पर पशु चिकित्साधिकारी की टीम पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए लेकर गए, अस्पताल में भर्ती पांचों कुत्तों की हालत नाजुक बताई जा रही है, इंस्पेक्टर ने बताया कि यह घटना साजिश के तहत की गई है या इसके पीछे कोई और रहस्य है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है, साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
कुत्तों को खाना खिलाते हैं लोग शहर के अलग अलग इलाकों में कई पशु प्रेमी हैं, जो रात में कुत्तों को खाना खिलाते हैं, रात के समय स्कूटी से खाना लेकर जगह जगह सड़क किनारे कुत्तों को खाना परोसा जाता है, कई बार स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन पशु प्रेमी अपना काम करते रहे।