
भारतीय सेना का ट्रंप को करारा जवाब :
“पाकिस्तान को बेचे 2 अरब डॉलर के हथियार…”
विदेश मंत्रालय के बाद अब भारतीय सेना ने दिखाया आईना –
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ विवाद के बीच, भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने इतिहास से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है, सेना ने 1971 के एक अखबार की दुर्लभ क्लिपिंग साझा कर ट्रंप को आइना दिखाने की कोशिश की है।

अखबार की क्लिपिंग
This Day That Year कैप्शन के साथ पोस्ट की गई इस क्लिपिंग में बताया गया है कि :
1954 से 1971 तक अमेरिका ने पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर के हथियारों की सप्लाई की थी।
सेना का यह कदम उस समय की याद दिलाता है, जब अमेरिका दशकों से पाकिस्तान को 1971 के युद्ध की तैयारी में मदद कर रहा था।
5 अगस्त 1971— वही दिन, जब भारत युद्ध की आहट को महसूस कर रहा था और अमेरिका की रणनीति स्पष्ट हो रही थी।
हैशटैग: #KnowFacts