
इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या हुई, इस मामले में अब तक राजा की पत्नी को मिलाकर कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, इन्हीं में से एक आरोपी आकाश राजपूत है, जो मूलरूप से ललितपुर का रहने वाला है, लेकिन अभी इंदौर में रहता है।
मेघालय पुलिस ने 8 जून की रात ललितपुर से आकाश राजपूत को सोते समय गिरफ्तार किया, मेघालय पुलिस ने आकाश के पिता और 2 चचेरे भाइयों को भी उठाया था, हालांकि, पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया, आकाश को अपने साथ इंदौर ले गई है।
आकाश राजपूत का घर ललितपुर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर गांव चौकी में है, यह इलाका कोतवाली महरौनी क्षेत्र में आता है, हालांकि, आकाश 10 साल पहले अपने माता-पिता के साथ गांव से इंदौर चला गया था, परिवार इंदौर के नंदबाग इलाके में रहता है, उसके माता-पिता इंदौर में मजदूरी करते हैं, गांव में आकाश की दादी और चाचा का परिवार रहता है, आकाश की चचेरी बहन के मुताबिक, वह 18 साल का है। 12वीं तक पढ़ा है।
दादी बोली- आकाश को सोते समय उठाया :-
आकाश राजपूत की 70 साल की दादी भरत रानी बताती हैं- मेरा बेटा राघवेंद्र अपने बेटे आकाश राजपूत के साथ 7 जून को गांव आया था, आकाश दो भाइयों में बड़ा है, दोनों महरौनी क्षेत्र के नेगुंवा गांव में मामा के यहां एक शादी में गए थे, शादी में शामिल होने के बाद दोनों 8 जून की शाम गांव लौट आए, रात साढ़े 10 बजे आकाश अपने पिता राघवेंद्र, चचेरे भाई के साथ घर के आंगन में सो रहा था, इसी दौरान मेघालय पुलिस आई।
पुलिस आते ही सोनम के बारे में पूछने लगी :-
मेघालय पुलिस ने आकाश, उसके पिता राघवेंद्र, चचेरे भाई राजेंद्र राजपूत और राम नरेश राजपूत का पकड़ लिया, पुलिस आकाश से सोनम के बारे में पूछने लगी, फिर चारों को अपने साथ ले गई, हालांकि, पुलिस ने आकाश के पिता और चचेरे भाइयों के 9 जून की दोपहर छोड़ दिया, जबकि आकाश को लेकर इंदौर निकल गई।
आकाश के मुख्य आरोपी राज से कैसे जुड़ रहे तार :-
राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी इंदौर के जिस नंदबाग इलाके में रहते हैं, उसी इलाके में आकाश भी रहता है। यहीं पर आकाश और राज की दोस्ती हुई, राज इस मामले में मास्टरमाइंड माना जा रहा है।
गांव में पसरा है सन्नाटा :-
मेघालय पुलिस की रेड के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांववाले कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर रहे हैं, लेकिन अंदर ही अंदर चर्चाएं चल रही हैं, हमारी टीम ने ललितपुर जिले के महरौनी सीओ रक्षपाल सिंह से इस संबंध में बात की, उन्होंने आकाश की गिरफ्तारी और शिलॉन्ग पुलिस के ललितपुर आने से इनकार किया, वहीं, ग्राम प्रधान आनंद ने बताया कि शिलॉन्ग पुलिस रविवार की रात आकाश राजपूत को पकड़ ले गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला :-


राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी, वे 20 मई को हनीमून के लिए शिलॉन्ग रवाना हुए, पहले उन्होंने गुवाहाटी में मां कामाख्या के दर्शन किए, यहां से 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए, शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया।
राजा के भाई विपिन ने बताया कि 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो चिंता होने लगी, मैं और सोनम के भाई गोविंद 25 मई को इंदौर से कार से भोपाल गए, वहां से फ्लाइट से दिल्ली और फिर गुवाहाटी पहुंचे, यहां से कार से शिलॉन्ग आए, फिर टैक्सी से सोरा गए, हमने वहां पहुंचते ही सर्चिग शुरू की।
यहां मोपेड किराए पर देने वाला अनिल मिला, वह उस स्पॉट पर ले गया, जहां राजा की किराए की मोपेड मिली थी, इसके बाद उसी मोपेड से सोरा थाने पहुंचे, काफी मशक्कत के बाद 2 जून को राजा की बॉडी खाई में मिली, उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हत्या करने की पुष्टि हुई, इसके बाद मेघालय पुलिस ने आरोपियों की धर-पकड़ शुरू की, सबसे आखिर में पुलिस यूपी के गाजीपुर से राजा की पत्नी को पकड़कर साथ ले गई।
इंदौर की सोनम रघुवंशी 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली, उसे वन स्टॉप सेंटर में पुलिस की निगरानी में रखा गया है, सोनम ने काले रंग की टी-शर्ट और लोअर पहन रखा है, बाल बिखरे हुए हैं, ऐसा लग रहा है कि वह कई दिनों से सोई नहीं है।
सोनम अपने पति राजा रघुवंशी के साथ मेघालय हनीमून पर गई थी, उस पर आरोप है कि उसने सुपारी देकर पति राजा रघवुंशी की हत्या कराई, 2 जून को सर्च ऑपरेशन के दौरान ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा का शव मिला था, हालांकि, उस समय सोनम का पता नहीं चला था ।