
महराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र के दमकी गांव में एक बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गई, मृतक की पहचान शिवम पुत्र संजय 5 वर्ष के रूप में हुई है।

घटना उस समय हुई जब बच्चा नहर के किनारे खेल रहा था, खेलते समय वह अचानक नहर में गिर गया, परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत बच्चे को नहर से बाहर निकाला।
परिवार के लोग निजी वाहन से बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले गए, वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
सूचना के दौरान पहुंची पुलिस :-
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच जारी है, इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।