
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने पारस्परिक अंतर जनपदीय स्थानांतरण योजना के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाया है, महराजगंज जनपद के 102 शिक्षकों को मूल जनपद में तैनाती मिली है। इनकी जगह अन्य जिलों से शिक्षक आएंगे।
योजना में कुल 608 शिक्षकों ने आवेदन किया था, इनमें से 601 आवेदन मान्य पाए गए, योजना के नियमानुसार स्थानांतरण के लिए दो जिलों के शिक्षकों की जोड़ी बनना आवश्यक है, इस प्रक्रिया में 102 जोड़े बन पाए, शेष 499 शिक्षकों का तबादला नहीं हो सका।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने बताया कि स्थानांतरित शिक्षकों को 5 जून 2025 को कार्यमुक्त किया जाएगा, इसी दिन दूसरे जनपदों से आने वाले शिक्षक नए विद्यालयों में योगदान करेंगे।
यह स्थानांतरण उन शिक्षकों के लिए राहत लेकर आया है जो लंबे समय से अपने परिवार से दूर काम कर रहे थे, अब वे अपने घर के नजदीक सेवाएं दे सकेंगे।