
महराजगंज में बनेगी आईपीएचएल लैब – कैंसर समेत 120 बीमारियों की जांच होगी, मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर :
महराजगंज जिले के मरीजों को अब पैथोलॉजी जांच के लिए गोरखपुर या लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा, जिला महिला अस्पताल के चौथे तल पर अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी (आईपीएचएल) की स्थापना होने जा रही है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए शासन ने सवा करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर कार्यदायी संस्था को नामित कर दिया है, अगस्त माह से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है, इसके लिए अस्पताल के चौथे तल को चिन्हित कर खाली कराया जा रहा है।
अब यहीं होंगी 120 बीमारियों की जांच :
वर्तमान में जिले में आईपीएचएल लैब की सुविधा न होने के कारण मरीजों को हीमेटोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी और मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स जैसी उन्नत जांचों के लिए अन्य जनपदों का रुख करना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है।
नई लैब शुरू होने के बाद कैंसर, हृदय रोग और संक्रामक बीमारियों सहित लगभग 120 जांच सेवाएं जिले में ही सुलभ हो जाएंगी, इससे मरीजों को त्वरित इलाज मिल सकेगा और आर्थिक बोझ भी कम होगा।
कर्मचारियों की तैनाती व व्यवस्था :
लैब संचालन के लिए शासन द्वारा पैथोलॉजिस्ट, तकनीशियन और आईटी स्टाफ सहित आवश्यक मानव संसाधनों की तैनाती की जाएगी, ब्लड सैंपल लेने से लेकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने तक की पूरी प्रक्रिया को व्यवस्थित और जिम्मेदारीपूर्ण बनाया जाएगा।
सीएमएस डॉ. ए.के. त्रिवेदी ने बताया कि सेंट्रल पैथोलॉजी के कर्मचारी भी आईपीएचएल में सेवाएं देंगे, उनके स्थानांतरण के बाद सेंट्रल पैथोलॉजी के कक्षों को नए वार्ड में परिवर्तित किया जाएगा।