
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार निशाना साधा।
वोटर लिस्ट पर उठे सवालों को लेकर X पर पोस्ट करते हुए केशव मौर्य ने लिखा—
“आशंका है कि ‘बम बहादुर’ राहुल गांधी और ‘सपा बहादुर’ अखिलेश यादव ने भारतीय लोकतंत्र और उसकी छवि को बदनाम करने के लिए कोई ‘अंतर्राष्ट्रीय बयाना’ ले रखा है।
उन्होंने कहा कि देश विरोधी हथकंडे अपनाकर लोकतंत्र की वकालत करना शोभा नहीं देता। खास राजनीतिक परिवारों से जुड़े होने के बावजूद दोनों ऐसी ओछी और शर्मनाक हरकतें कर रहे हैं, जैसी एक साल पहले पड़ोसी देश में देखने को मिली थीं।
गौरतलब है कि 7 अगस्त को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। अखिलेश यादव ने भी इसका समर्थन किया और रविवार सुबह X पर पोस्ट कर भाजपा को “भ्रष्टाचार का विश्वविद्यालय” और “चुनावी भ्रष्टाचार का ब्रह्मांडविद्यालय” तक कह दिया।
अखिलेश ने लिखा—
“हकमारी और मतमारी से भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने का जो षड्यंत्र रच रही है, हम सब मिलकर उसे कभी कामयाब नहीं होने देंगे।”